
Tuesday Mar 16, 2021
दुःख का कारण (a short story)
जब हम किसी व्यक्ति या चीज़ से जुड़े होते हैं तो उसके छिन जाने यह दूर हो जाने का हमें दुख होता है । लेकिन यदि हम किसी चीज़ को ख़ुद से अलग करके देखते हैं तो दुख हमें छूता तक नहीं है ।इसलिए दु खी होना या न होना पड़ता हमारी सोच और मानसिकता पर निर्भर करता है।।
No comments yet. Be the first to say something!