
Thursday Jan 14, 2021
परमात्मा नही दिखाई पड़ता
तुम्हें परमात्मा नहीं दिखाई पड़ता घर में भी है यही आपके पास हैं , जो यहाँ हैं वो यहाँ नहीं दिखाई देता तो वहाँ भी दिखाई नहीं देगा परिस्थिति बदल जाती है पर मन की स्थिति नहीं बदलती इसलिए तुम उसे देख नहीं पाते हो वो सब जगह है ।वृक्षों में जंगलों में, हर प्राणी में, पत्थर पहाड़ों में और यहाँ पर भी है ।
No comments yet. Be the first to say something!