
Friday Dec 25, 2020
Missing Tile syndrome (a short story)
ज़िंदगी में कितना कुछ भी अच्छा हूँ हम उन्ही चीजों देखते हैं जो missing है यही हमारे दुख का सबसे बड़ा कारण है ज़्यादातर लोग उन्हें क्या क्या मिला है पर ख़ुश होने के स्थान पर उन्हें क्या नहीं मिला पर दुखी रहते हैं । मिसिंग चीज़ हमारा focus चुराकर हमारी ज़िंदगी की सारी खुशियाँ चुराता है ये हम पर है कि हम अपना focus missing पर रखें और दुखी रहे या जो हमारे पास है उसके साथ ख़ुश रहे ।।
No comments yet. Be the first to say something!